PM Modi के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले विदेश नेता बने

Hanuman | Saturday, 05 Jul 2025 12:33:47 PM
This record was registered in the name of PM Modi, he became the first foreign leader to receive this honor

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम अब एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पीएम मोदी को अब त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। पीएम मोदी को अभी तक कई बड़े विदेश सम्मान मिल चुके हैं।

इससे पहले पीएम मोदी को  घाना सरकार ने द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना 2025 से सम्मानित किया था। अब पीएम मोदी के विदेश सम्मानों की लिस्ट बढ़ गई है।  पीएम मोदी को अब तक 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। खबरों के अनुसार, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा है।

भारतीय पीएम को उनके नेतृत्व कौशल, ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं का समर्थन करने तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए  त्रिनिदाद एवं टोबैगो की सरकार ने ये सम्मान दिया है।  

PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.