लखीमपुर। दुधवा बफर जोन में मैलानी रेंज के जटपुरा क्षेत्र में मंगलवार को एक बाघिन का शव मिला।
दुधवा बफर जोन के उप निदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बाघिन के गले पर गोल सा जख्म का निशान पाया गया है। इसके अलावा और कोई जख्म नहीं है ।
पटेल ने बताया कि बाघिन की उम्र तीन से चार साल के आसपास थी । उसकी चमडी, नाखून, जबडे आदि सही सलामत हैं । उन्होंने बताया कि संरक्षित वन्यजीव की मौत के मामले में अपनायी जाने वाली मानक प्रक्रिया के तहत बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि उसकी मौत की असली वजह का पता लग सके।
गले में जख्म के निशान के बारे में पटेल ने बताया कि गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई पायी गयी है। उसी की वजह से संभवत: जख्म हुआ । उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि बाघिन के गले में रस्सी कैसे बंध गयी। पटेल ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण कानून की समुचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की गहन जांच की जाएगी। (एजेंसी)