उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर लमखागा पास के इलाके में बर्फबारी में ट्रेकिंग के दौरान फंसे दो शव और बरामद, 9 लोगों के शव मिले, दो लोग अभी भी लापता

Samachar Jagat | Friday, 22 Oct 2021 05:51:26 PM
Two more bodies trapped while trekking in snowfall in Uttarakhand and Himachal Pradesh border area near Lamkhaga recovered, 9 bodies found, two people still missing

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड में बर्फबारी में ट्रेकिंग के दौरान लापता लोगों की जानकारी देते हुए ITBP के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर लमखागा पास के इलाके में बर्फबारी हुई। जो लोग वहां ट्रैकिंग के लिए गए थे, वे अचानक बर्फबारी में फंस गए। हमें सूचना मिली की 11 लोग लापता है। हमारी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। आज सुबह वहां 2 शव बरामद हुए। 

 

It's area where there's 4-5 ft of snow. 2nd Battalion ITBP had launched this rescue operation through Chitkul(Himachal Pradesh)side&there've been reports this morning that 2 bodies have been traced by our jawans: Vivek Kr Pandey, ITBP Spox on 11 trekkers missing in Himachal (1/2) pic.twitter.com/PfM3HnE3vJ

— ANI (@ANI) October 22, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आईटीबीबी के प्रवक्ता पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कल वहां 5 शव बरामद हुए और 2 लोगों को निकाला गया था। 9 लोगों का अब तक हमने पता लगा लिया है, बाकि दो लोगों का हम पता लगा रहे हैं। इलाके में चार फीट बर्फ गिरी हुई है, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक़्क़तें आ रही हैं। 

गौरतलब है कि कल उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच ट्रेकिंग करने के दौरान एक ग्रुप के कई लोग लापता हो गए थे। जिसके बाद आईटीबीपी ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर कई लोगों को जिंदा निकालने में सफलता पाई। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.