जहांगीरपुरी हिसा मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी

Samachar Jagat | Thursday, 28 Apr 2022 01:20:39 PM
Two more people arrested in Jahangirpuri violence case

नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में इस महीने की शुरुआत में हुई सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक करीब 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी जाफर (34) और बाबुद्दीन उर्फ ​​बाबू (43) के रूप में हुई है।


पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों को बुधवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि जाफर और बाबुद्दीन दोनों कथित रूप से ''दंगों में सक्रिय रूप से शामिल'' पाए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ''कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करने के दौरान, जाफर को हिसा के दौरान भीड़ के साथ घूमते देखा गया था। वहीं, हिसा के दौरान बाबुद्दीन भी भीड़ को उकसा रहा था। दोनों को डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।''


गौरतलब है कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, इन झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी। कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। हिसा के कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा था।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी मामला दर्ज किया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.