प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अब जनजातीय क्षेत्रों में होगा सड़क निर्माण, 33,822 करोड़ रुपये खर्च होंगे परियोजना में, इन 5 राज्यों के 7,266 गांवों में लगेंगे मोबाइल टॉवर

Samachar Jagat | Wednesday, 17 Nov 2021 04:07:38 PM
Under the Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana, now roads will be constructed in tribal areas, Rs 33,822 crore will be spent in the project, mobile towers will be installed in 7,266 villages of these 5 states

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 1 और फेज 2 के अंतर्गत रोड कनेक्टिविटी से जो क्षेत्र रह गए थे। इन इलाकों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा और जनजातीय क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस परियोजना पर कुल मिलाकर 33,822 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित हैं। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे ज़िले जहां पर टेलिकॉम टॉवर और कनेक्टिविटी नहीं है। पांच राज्य(आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा) के 44 ऐसे ज़िलों के 7,266 गांव में मोबाइल टॉवर की सुविधाएं दी जाएंगी। इस योजना पर 6,466 करोड़ रुपए के व्यय अनुमानित है। 

गौरतलब है कि देश के आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे पांच राज्यों में टेलीकॉम कनेक्टिविटी की लगातार कमी बताई जाती रही है। इसका बड़ा कारण इन जिलों में बहुत कम मोबाइल टॉवरों का होना है। ऐसे में इन राज्यों में ज्यादा से ज्यादा मोबाइल टावर लगाने का प्रयास किया जाएगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.