इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों से अपील की है। इस मौके पर अमित शाह ने मतदान को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताया है।
अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि आप सजग व जागरुक होकर राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
गौरतलब है कि आज से मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड को मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में नई पहल की है।