Madhya Pradesh में नगरीय निकाय निर्वाचन : 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में मतदान शुरु

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Jul 2022 09:41:10 AM
Urban body elections in Madhya Pradesh: Voting begins in 133 urban bodies in 49 districts

भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के तहत आज 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। भोपाल समेत 11 नगरपालिक निगम के लिए मतदान हो रहा है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

मतगणना 17 जुलाई को सुबह नौ बजे से होगी। कुल 13 हजार 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिह ने बताया कि प्रथम चरण में आज 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मतदान है। मतदान ई.व्ही.एम. से किया जा रहा है। ई.व्ही.एम. में महापौर के लिए सफेद, नगरपालिक निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया गया है। मतदाता को आयोग द्बारा निहित 2० पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य है।

आज नगरपालिक निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिगरौली और सतना में मतदान हो रहा है। नगरपालिका परिषद राजगढè, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिहपुर, करेली, गोटेगाँव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्योपुर, पोरसा और अंबाह में भी आज ही मतदान है।

नगर परिषद खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महुगाँव, मानपुरा, राउ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खनियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, साईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बडोद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, काटाफोड़, खातेगाँव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिडोरिया, बल्देवगढè, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचरकला, ओरछा, ककरहटी, अजयगढè, देवेन्द्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढèी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिहपुर, सोहागपुर, शाहपुर, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन और बड़ौदा नगर परिषद में भी आज मतदान है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.