Uttar Pradesh : Chief Minister Yogi Adityanath ने ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनायें दीं

Samachar Jagat | Tuesday, 03 May 2022 09:34:10 AM
Uttar Pradesh : Chief Minister Yogi Adityanath  wishes Eid, Akshaya Tritiya and Parshuram Jayanti

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ईद-उल-फ़ित्र, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुए कोरोना संक्रमण के ­ष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ये पर्व मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार योगी ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है।

खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सछ्वाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सु­ढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। योगी ने अक्षय तृतीय के पर्व की बधाई देते हुए ट््वीट कर कहा, ''समस्त प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं। जगत के पालनकर्ता भगवान श्री विष्णु जी और भगवती माँ लक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में संपन्नता, आरोग्यता व प्रसन्नता का संचार करे।’’

परशुराम जयंती पर अपने संदेश में योगी ने कहा, ''भगवान श्री विष्णु जी के आवेशावतार, ज्ञान व तप के अप्रतिम प्रतीक, भगवान परशुराम जी की जयंती की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान परशुराम जी की कृपा सभी पर बनी रहे एवं जगत में सुख-शांति का वास हो, यही कामना है।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.