Uttarakhand Incident : आज होंगे मृतकों के अंतिम संस्कार

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Jun 2022 09:13:48 AM
Uttarakhand Incident: The last rites of the dead will be held today

पन्ना : उत्तराखंड में बस हादसे में मृत मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के आज अंतिम संस्कार होंगे।
रविवार को उत्तराखंड हादसे में कुल 26 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें से 25 मध्यप्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के निवासी हैं। इस हादसे में मृत लोगों में सबसे ज्यादा पन्ना जिले के बुध सिह सांटा गांव के निवासी हैं। इस गांव के आठ यात्रियों की मृत्यु इस हादसे में हुई है।

इसके अलावा सिमरिया, पडंवन, पवई, कुंवरपुर मोहंद्रा, कोनी और चिखला गांव के तीर्थयात्री भी बस हादसे की चपेट में आए हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी बुध सिह सांटा में मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद वे अन्य गांवों में जाकर मृतकों के परिजन को सांत्वना देंगे। श्री शर्मा इसके पहले कल उसी विमान से देहरादून से खजुराहो आए, जिसमें मृतकों की पार्थिव देह आईं। उन्होंने सभी पार्थिव देह अलग अलग वाहनों में ससम्मान रखवाकर उन्हें परिजनों को सौंपा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.