इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले जारी उठापठक और दल-बदल के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। शताब्दी रॉय की संभावनाएं बनती-बनती रह गई। दोनों ही दल एक दूसरे के शीर्ष नेतृत्व को हड़पना चाह रहे हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी लड़ाई का कांग्रेस मजा ले रही है।

रविवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुबह से शाम, टीएमस और बीजेपी के बीच जो घमासान टकराव, गाली गलौज चल रहा है। उसमें एक चोर कहता है कि दूसरी तरफ जाइये, दूसरा कहता है कि इस तरफ आइये।
एक तरह से देखा जाए तो ये चोरों का सिर्फ पार्टी परिवर्तन हो रहा है। आम लोगों के मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहा है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने विधानसभा चुनावों से पहले दोनों ही पार्टियों को आड़े हाथों लिया है।