कोरोना संक्रमण पर चर्चा करते समय बोले एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, हम लोगों को कोरोना के साथ रहने की मानसिकता बनानी चाहिये, जैसे हम मलेरिया या डेंगू के समय बनाते हैं

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Oct 2021 01:05:05 PM
While discussing corona infection, MP Home Minister Narottam Mishra said, we people should make a mindset to live with corona, like we do during malaria or dengue

इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगातार नियंत्रण बना हुआ है। आज मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर चर्चा करते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें थोड़ा कोरोना के साथ भी रहने की मानसिकता बनानी चाहिए। जैसे हम मलेरिया, डेंगू या इस तरह की जो बीमारियां, वायरल बुखार आ जाता है, जुखाम होता है, खांसी होती है। क्योंकि हम यदि इससे डरने की कोशिश करेंगे तो ये हमारे लिये ज्यादा घातक हो जाएगा। 

 

#WATCH हमें थोड़ा कोरोना के साथ भी रहने की मानसिकता बनानी चाहिए। जैसे हम मलेरिया, डेंगू या इस तरह की जो बीमारियां, वायरल बुखार आ जाता है, जुखाम होता है, खांसी होती है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/nVbYyyMkM7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा राज्य में कोरोना रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 नए रोगी मामले समाने आए हैं। वहीं इस अवधि में राज्य में 12 लोगों को अस्पताल से  डिस्चार्ज किया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 0.02% है। वहीं राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.6% है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 52,026 सैंपल की जांच की गई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.