मध्यप्रदेश मेें 'योग आयोग’ बनाया जाएगा : Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Jun 2022 10:47:19 AM
'Yoga Commission' will be formed in Madhya Pradesh : Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में 'योग आयोग’ बनाया जाएगा, जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गयीं हैं। श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यहां बच्चों से साथ योग किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम 'योग आयोग’ बना रहे हैं। इसकी पूरी तैयारी भी हमने कर ली है। स्कूलों में भी बच्चों को योग की शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोविड 19 के कारण हम सब साथ योग नहीं कर पाये।

वे भी कोविड से संक्रमित हो गए थे, लेकिन योग के कारण उनके शरीर पर उसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ा। हमारा यह शरीर मंदिर है, हमें इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट अवश्य निकालना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1998 में उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें नहीं लगता था कि पुन: चल-फिर भी सकेंगे। वे अब भी 18-18 घंटे काम बिना थके योग के कारण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आध्यात्मिक गुरु श्री सद्गुरू जी, श्री श्री जी और योग गुरु बाबा रामदेव योग करते हैं और ये निरंतर बिना थके कार्य कर सकते हैं। आप भी योग कर अपने लिए इसे संभव बना सकते हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.