Yogi ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई

Samachar Jagat | Saturday, 17 Sep 2022 10:04:01 AM
Yogi congratulates PM Modi on his birthday

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। अपने बधाई संदेश में योगी ने  ट्वीट कर कहा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, 'अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’’

 

इस अवसर योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए एक लेख भी लिखा है। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार’ शीर्षक वाले इस लेख को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए योगी ने कहा, ''गत आठ वर्षों में जनता ने जिस नए भारत की शिल्प रचना होते हुए देखी है, उससे वह इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सच्चे अर्थों में जन आकांक्षाओं के प्रतिबिब और भारतीयता के प्रतीक हैं।’’

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ''गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले, हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।’’ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। उन्होंने ट््वीट कर कहा, ''मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। माँ भारती के सच्चे सेवक, जननायक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.