- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर से दस टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस बात का निर्णय आज बीसीसीआई ने अहमदाबाद में हुई एजीएम में लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात पर अपनी मोहर लगा दी है कि साल 2022 से आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में आठ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। अगले साल भी आईपीएल का 14वां सीजन आठ टीमों के साथ ही खेला जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि साल 2022 में कौनसी दो नई टीमें हिस्सा लेंगी।
साल 2022 में दो नई टीमों के जुडऩे से आईपीएल के फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। संभावना तो यहीं जताई जा रही है कि साल 2022 के आईपीएल में टीमों को गु्रपों में बांट दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का 13वां संस्करण यूएई में आयोजित किया गया था। यहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस खिताब जीतने में सफल हुई थी।