AFG v/s SCOT T-20 WORLD CUP 2021 : आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 में आज अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से, अफगानिस्तान के इन गेंदबाजों से स्कॉटलैंड को बचना होगा ?

Samachar Jagat | Monday, 25 Oct 2021 04:51:21 PM
AFG v/s SCOT T-20 WRLD CUP 2021 : In the Super-12 of ICC Twenty20 Cricket World Cup 2021, today Afghanistan will face Scotland, Scotland will have to avoid these Afghanistan bowlers?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 मुकाबलों के तहत आज सोमवार को अफगानिस्तान का सामना स्कॉटलैंड से होगा। आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के 17वें मैच में शारजहा में शाम साढ़े सात बजे से दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। अफगानिस्तान टीम को मुख्य 8 टीमों के साथ सीधे मैन ड्रॉ में जगह मिली जबकि स्कॉटलैंड की टीम क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर सुपर-12 में पहुंची है। अफगानिस्तान टीम अपना पहला मैच जीतकर जीत के साथ आगाज चाहेगी वहीं स्कॉटलैंड की टीम भी क्वालीफाइंग राउंड की तरह ही मुख्य ड्रॉ में जीत का सफर जारी करना चाहेगी। 

आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप 2021 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी मजबूती उनकी गेंदबाजी है। अफगानिस्तान टीम यदि पहले खेलते हुए 130 से 140 के करीब भी स्कोर करती है तो उसके गेंदबाज मुकाबले को जीत के करीब पहुंचा देंगे। वहीं स्कॉटलैंड के पास भी अच्छे गेंदबाज हैं। हालांकि स्कॉटलैंड की बल्लेबाज ज्यादा बेहतर है। 

अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज है जो लगातार आईपीएल में ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलते आए हैं। इसका फायदा अफगानिस्तान टीम को मिलेगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.