- SHARE
-
खेल डेस्क। पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 के बीच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लम्बे समय बाद ये मुकाबला खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टर्नामेंट में रविवार को भारत-पाक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन में कल भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा।
इस मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस की कप्तानी युवराज सिंह और पाकिस्तान चैम्पियंस की कमान शाहिद अफरीदी करेंगे। भारत-पाकिस्तान मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क के स्टार स्पोट्र्स पर देखा जा सकता है।
इस टूर्नामेंट में इंडिया चैम्पियंस, पाकिस्तान चैम्पियंस, इंग्लैंड चैम्पियंस, ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस, दक्षिण अफ्रीका चैम्पियंस और वेस्टइंडीज चैम्पियंस हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत कल से हो चुकी है। टूर्नाामेंट के मुकाबला द ओवल, एजबेस्टन, हेडिंग्ले, ग्रेस रोड और नॉर्थम्प्टन में खेले जाएंगे।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें