ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ट्वेंटी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे, रवि शास्त्री भी मुख्य कोच पद से हट जाएंगे, T-ट्वेंटी विश्वकप के बाद ही टीम इंडिया का साथ छोड़ देगा एक और कोच ?

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 01:18:32 PM
After the Twenty20 World Cup, Virat Kohli will leave the captaincy of Twenty20, Ravi Shastri will also step down as the head coach, will this coach leave Team India only after the T-Twenty World Cup?

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आज गुरुवार को सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम का ये पद छोड़ देंगे। उन्होंने आज गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच से आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप के तुरंत बाद हटने का फैसला किया है। ये जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने जारी है। 

 

Nick Webb to step down as Team India's Strength, Conditioning coach after T20 WC

Read @ANI Story | https://t.co/EautVhqZoQ#T20WorldCup2021 pic.twitter.com/g0fT8ugM1E

— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कप्तान विराट कोहली ने जहां टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं अब स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब ने भी टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा देने की बात कही। वहीं, मुख्य कोच रवि शास्त्री का यह टीम इंडिया के साथ बतौर कोच आखिरी टूर्नामेंट है। रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के बाद हट जाएंगे। 

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच निक वेब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वे टीम इंडिया के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी प्रोजेक्ट होगा। वे अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.