- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी ने पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 292 खिलाडिय़ों में शामिल अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई में रविवार को 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। एमआईजी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की तूफानी पारी खेली।
मुंबई क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में ही ये पांच छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनकी टीम ये मैच 194 रन से मैच जीतने में सफल रही।