अश्विन का कैच टपकाना महंगा पड़ा : Shakib

Samachar Jagat | Monday, 26 Dec 2022 10:35:16 AM
Ashwin's dropped catch cost him dearly: Shakib

ढाका : भारत के खिलाफ 2-0 से टेस्ट श्रृखंला गंवाने के बाद बंग्लादेश के कप्तान हार की ठीकरा खराब क्षेत्ररक्षण पर फोड़ा और कहा कि टी-20 विश्वकप में हमने अच्छी फील्डिग की थी मगर उस प्रदर्शन को हम दोहरा नहीं सके। शाकिब ने कहा '' हमने भारत की पहली पारी में चार मौके गंवायें और दूसरी पारी में मोमिनुल हक ने शार्ट लेग पर अश्विन का कैच टपका दिया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

यह थोड़ा निराशाजनक है, क्योंकि अन्य टीमें इस मौके को गंवा नहीं रही हैं कि हम चूक रहे हैं। हम उन्हें पहली पारी में 314 की बजाय 250 रन पर आउट कर सकते थे। दूसरी पारी में भी मौका था लेकिन यह क्रिकेट का हिस्सा है। हमने टी20 वर्ल्ड में अच्छी फील्डिग की। एकदिवसीय श्रृंखला में भी हम बेहतर थे मगर हम इसे टेस्ट मैच में नहीं कर सके। हो सकता है कि यह एकाग्रता या फिटनेस की कमी के कारण हो।’’

उन्होने कहा '' हमें यह पता लगाना होगा कि लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करना और गलतियां करने से कैसे बचा जा सकता है। हमारे गेंदबाजों को दस विकेट लेने के लिए 13-14 मौके बनाने पड़ते हैं जबकि अन्य टीमों के साथ ऐसा नहीं है। मोमिनुल को यह मौका जल्द ही मिला जब मेहदी हसन मिराज ने अक्षर पटेल का विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये थे। मेहदी की गेंद पर अश्विन ने कवर्स की तरफ खेलना चाहा मगर गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े मोमिनुल के पास चली गई मगर वह कैच नहीं ले सके हालांकि शनिवार को मोमिनुल ने विराट कोहली का कठिन कैच पकड़ा था मगर यह कारनामा वह दोहरा नहीं सके।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.