Aus vs Eng: ट्रैविस हैड ने केवल इतनी गेंदों पर खेल दी 154 रन की पारी, लगा दिए इतने छक्के

Samachar Jagat | Friday, 20 Sep 2024 02:39:32 PM
Aus vs Eng: Travis Head played an innings of 154 runs in just this many balls, hit so many sixes

खेल डेस्क। ट्रैविस हैड (नाबाद 154) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिय ने पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मे खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 315 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 44 ओवरों में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ट्रैविस हैड ने अपनी तूफानी शतकीय पारी में केवल 129 गेंदों का सामना करते हुए बीस चौके और पांच छक्के लगाए। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने भी 77 रन की नाबाद पारी खेली। केवल 61 गेंदों की इस पारी में उन्होंने साथ चौके और दो छक्के लगाए। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरुन ग्रीन ने 32-32 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने बनाए सर्वाधिक 96 रन
इससे पहले इंग्लैंड टीम कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद  49.4 ओवर में केवल 315 रन पर ही ढेर हो गई। मेजबान टीम की ओर से बेन डकेट ने 91 गेंदों में सर्वाधिक 96 रन बनाए। वहीं विल जैक्स ने 56 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया। कप्तान हैरी ब्रूक ने भी अपनी टीम के लिए 31 गेंदों में 39 रन बनाए। जैमी स्मिथ ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए। कंगारू टीम की आरे से एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.