खेल डेस्क। आरोन फिंच (114), स्टीव स्मिथ (105), डेविड वार्नर (69) और ग्लेन मैक्सवेल (45) की शानदार पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आज सिडनी में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत के लिए 375 रन का लक्ष्य मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फिंच ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया है। फिंच ने 114 रन की शतकीय पारी के दौरान 124 गेंदों का सामना किया। उन्होंने पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। स्टीव स्मिथ ने तूफानी पारी खेलते हुए 66 गेंदों पर 105 रन बनाए। जबकि मैक्सवेल ने केवल 19 गेंदों पर 45 रन का योगदान दिया। वार्नर ने 69 की अर्धशतकीय पारी खेली।

इससे पहले फिंच ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के पांच हजार रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें बल्लेबाज बन बने। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।