इंटरनेट डेस्क। सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच आस्ट्रेलियन ओपन 2021 ग्रैंडस्लेम के सिंगल्स के चौथे दौर में पहुंच चुके हैं। आज शुक्रवार को खेले गए तीसरे दौर के मैच में उन्होंने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज को मात दी। इस मैच में जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि ये जीत मेरे लिये बहुत मायने रखती है। यकीनन, यह जीत मेरे लिए बहुत विशेष जीतों में से एक है।
Iconic from every angle ????#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/EBNFXdQYbQ
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चल रहे ग्रैंडस्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से हराकर ये मुकाबला अपने नाम किया। जोकोविच ने आस्ट्रेलिया ओपन में अब तक कुल 14वीं बार अंतिम-16 में जगह बनाई है। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच अब तक 8 बार इस ग्रैंडस्लेम को जीत चुके हैं। पिछले तीन सालों 2019-20-21 में इस पर उन्हीं का कब्जा रहा है।
"This is definitely one of the more specials wins in my life."@DjokerNole | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/2Cx2b49RdU
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
इससे पहले आज एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने निक क्रिगियोस को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है।