- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने से अब केवल तीन विकेट ही दूर है। भारत ने मैच के चौथे दिन मेहमान टीम के सात विकेट केवल 116 रन पर ही झटक लिए हैं। इसी बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है।
बुरी खबर ये है कि भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद ही ट्वीट कर दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं हाथ में चोट लगी है।
उसे एहतियातन स्कैन के लिए ले अस्पताल ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उसका आकलन कर रही है। शुभमन गिल मैच के चौथे दिन फील्डिंग नहीं करेंगे।