- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में भारत के पूर्व बाएं हाथ बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही फॉर्म में वापसी कर ली है।
हरियाणा के गुरुग्राम में खेले गए टी-20 मुकाबले में सुरेश रैना ने केवल 46 गेंदों में शतक बनाया। इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। निझावन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए रैना ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने मैच में कुल नाबाद 104 रन बनाए।
उनकी इस पारी की मदद से निझावन वॉरियर्स ने 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाब में टाइटन्स जेडएक्स लक्ष्य हासिल करने में असफल रही। इससे पहले रैना घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेले थे।