ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य)। तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने ओस्ट्रावा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफायर सारा सारीबेस टोर्मो को ०-6, 6-4, 6-० से शिकस्त दी।
अब सेमीफाइनल में बेलारूस की इस खिलाड़ी का सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा जिन्होंने रूसी क्वालीफायर वेरोनिका कुर्दमेतोवा को 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया।
चौथी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने सातवीं वरीय एलिसे मर्टन्स को 6-4, 6-1 से हराकर बाहर किया। अब उनकी भिड़ंत मारिया सकारी से होगी। (एजेंसी)