इंटरनेट डेस्क। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आज सोमवार को भारतीय क्रिकेट से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को वर्ष 2021 के आगामी मैचों से भारत क्रिकेट सत्र की लाइव एरियल सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्रोन की तैनाती के लिए सशर्त छूट दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से इसकी शुरुआत हो सकती है।
Conditional exemption granted to the Board of Control for Cricket in India (BCCI) for the deployment of drones for live aerial cinematography of the India Cricket Season in 2021: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/LeAnDDRKhR
— ANI (@ANI) February 8, 2021
एएनआई और बिजनेस वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उड्डयन मंत्रालय को क्रिकेट मैचों की ड्रोन के जरिये लाइव एरियल फिल्मांकन के लिए बीसीसीआई ने पत्र लिखकर अनुरोध किया था जिसके बाद मंत्रालय ने आज ये फैसला लिया है।

इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने कहा कि ड्रोन इकोसिस्टम हमारे देश में तेजी से विकसित हो रहा है। इसका उपयोग कृषि, खनन, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन तक फैला हुआ है। इस अनुमति को देना व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है।