- SHARE
-
खेल डेस्क। जेम्स एंडरसन के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 227 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही मेहमान टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
420 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 192 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 72 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 50 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने भारत की दूसरी पारी में सर्वाधिक चार विकेट लिए। तीन विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। जोफ्रा आर्चर, बैस और बेन स्ट्रोक एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।