खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इस कारण मेजबान टीम 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तो अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
युजवेंद्र चहल ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 89 रन दिए और एक ही विकेट हासिल कर सके। इससे पहले वह पिछले साल पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ बतौर स्पिन गेंदबाज वनडे में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बने थे। चहल ने पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन खर्च किए थे।
पीयूष चावला ने इससे पहले वर्ष 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन दिए थे। चहल एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे विनय कुमार और भुवनेश्वर कुमार हैं। विनय कुमार और भुवनेश्वर दोनों ही तेज गेेंदबाज हैं।