- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श खिलाड़ी मानते हैं। उन्होंने शेन वार्न की गेंदबाजी के वीडियो देखकर ही गेंदबाजी सीखी है।
उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब मैंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न की गेंदबाजी के वीडियो देखने प्रारम्भ किए थे, तब मुझे पता पड़ा था कि लेग स्पिन क्या होती है। उन्होंने शेन वार्न को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि मैं उनके जैसी गेंदबाजी करना चाहता हूं।
चहल ने शेन वार्न की उस गेंद को हर एक लेग स्पिनर की ड्रीम गेंद बताया जिस पर शेन वार्न ने 1993 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को आउट किया था।
भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य चहल को हालांकि अभी तक भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वह भारत की ओर से 54 वनडे और 45 टी-20 मैच खेल चुके हैं।