Champions Trophy 2025: भारत पाकिस्तान के बीच कल होगा महामुकाबला, पाकिस्तान हारा तो टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय

Shivkishore | Saturday, 22 Feb 2025 10:49:47 AM
Champions Trophy 2025: Tomorrow there will be a big match between India and Pakistan, if Pakistan loses then it is almost certain to be out of the tournament

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों देशों के लोग बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे है। भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, इस मैच की शुरुआत दोपहर ढाई बजे से होगी।

टीम इंडिया ने जहां जीत के साथ चौंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया है, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है तो फिर उसका लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। 

टीम इंडिया की बात करें तो वो बिना किसी बदलाव के ही पाकिस्तान का सामना कर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा सेम टीम के साथ उतर सकते हैं।

pc- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.