- SHARE
-
खेल डेस्क। इस साल प्रीमियर लीग लीग का 14वां संस्करण अप्रेल में शुरू होने की पूरी संभावना है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। खिलाडिय़ों के आगामी मिनी ऑक्शन को देखते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाडिय़ों की सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं।
आज हम बात करते जा रहे है कि तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के आगामी सत्र के लिए किन खिलाडिय़ों को अपने पास बरकरार रख सकती है।
आईपीएल के इस संस्करण के लिए चेन्नई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित ऑलराउंउर रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड और सैम करन को रिटेन कर सकती है।
वहीं मुरली विजय, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी मिचेल सैंटनर और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाडिय़ों के साथ ही केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, मोनू कुमार, आर साई किशोर जैसे खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकती है।