इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड है। उनकी गिनती दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में होती है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अभी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में बिल्कुल भी नही है। अभी तो इनकी इच्छा अगले दो टी-विश्व कप में खेलने की है।

एक साक्षात्कार में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने संन्यास की योजना को लेकर कहा कि रिटायरमेंट का अभी कोई भी प्लान नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अभी मैं पांच साल और क्रिकेट खेल सकता हूं। 41 साल के क्रिस गेल इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के साथ ही साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं।

गेल के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके नाम आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने, सबसे बड़ी पारी खेलने और सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड दर्ज हैं।