- SHARE
-
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी खेलते हुए नजर आएंगे। जिसका आयोजन 20 फरवरी से 22 मार्च तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। इस टीम की ओर से उनके साथ टॉम बेंटन भी नजर आएंगे।
इस साल आईपीएल नहीं खेलने का निर्णय ले चुके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलेंगे। पीएसएल में दुनिया के नंबर एक टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खान लाहौर कलंदर्स टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी कराची किंग्स की ओर से तथा मुजीब उर रहमान पेशावर जलमी की तरफ टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं। अभी वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल हैं।