CSK v/s DC 50th Match Of IPL 2021 : आईपीएल 2021 में शीर्ष स्थान को लेकर दिल्ली और चेन्नई के बीच आज होगी जंग, आईपीएल का 50वां मुकाबला दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा

Samachar Jagat | Monday, 04 Oct 2021 01:18:31 PM
CSK v/s DC 50th Match Of IPL 2021: The battle for the top spot in IPL 2021 will be between Delhi and Chennai today, the 50th match of IPL will be played in Dubai from 7.30 pm

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में आज सोमवार को 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दिल्ली और चेन्नई दोनों ही टीमें पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12-12 मैचों में 9 जीत हासिल करते हुए 18 अंक लेकर पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। दिल्ली और चेन्नई का अब तक का प्रदर्शन एकसमान रहा है। आज दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि जीत हासिल कर इस अंतर को खत्म करें। इस मैच से तय होगा कि कौन सी टीम शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी। 

 

The f̶i̶g̶h̶t̶ flight for the ???? spot could take an interesting turn tonight ????️????

Are you ready for #DCvCSK? ????#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @RishabhPant17 @msdhoni pic.twitter.com/SYxxZaSWGz

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 4, 2021

एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस को मात दी थी। माना जा रहा है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है। हालंकि, बीच के ओवरों में गेंद यहां रुक कर आती है। पिच पर नमी भी रह सकती है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है...

चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़,  मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड। 

दिल्ली कैपिटल्स -  पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और अवेश खान। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.