DC vs KKR Qualifier-2 : आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से, दिल्ली को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका, केकेआर को रोकना मुश्किल होगा

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 11:15:25 PM
DC vs KKR Qualifier-2 : Delhi Capitals clash with Kolkata Knight Riders in the second qualifier of IPL 2021, Delhi's second chance to reach the final, it will be difficult to stop KKR

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा क्वालीफायर मैच कल बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजहा में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। क्वालीफायर दो की विजेता टीम 14 अक्टूबर को आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से भिड़ेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को चार विकेट से हराकर क्वालीफायर दो में जगह बनाई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर वन में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को कल दूसरा मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने। देखना होगा ऋषभ पंत के नेतृत्व में इस बार टीम क्या आईपीएल ट्रॉफी जीत सकेगी या नहीं?

 

#DCvKKR ▶️ #DCFanReporter EP 1️⃣3️⃣

Dilli Kya Chahta Hai? ????

Let’s find out with Yash Kaushik as he sits in conversation with 3️⃣ special guests and the #DCToli ahead of Q2 ????#YehHaiNayiDilli #FanCam #IPL2021 @OctaFX pic.twitter.com/uRoFG7mbcz

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 12, 2021

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अऩुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनर जोड़ी शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर इस समय अपने पूरे रंग में दिखाई दे रहे हैं। कल का मैच बहुत ज्यादा इस जोड़ी पर निर्भर करता है। वहीं नीतीश राणा ने भी टीम के  लिए अच्छी पारियां खेली हैं। हालांकि इस सीजन में आंद्रे रसेल अभी तक अपना प्रभाव नहीं दिखा पाए हैं। कल देखना होगा कि वे टीम में क्या योगदान दे जाएं। 

वहीं दिल्ली में पूर्व कप्तान शिखर धवन, ऋषभ पंत, ओपनर पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। धवन इस समय ओरेंज कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.