DC vs RCB : दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दिया 165 रनों का लक्ष्य, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन के बाद हिटमायर खेली बेहतरीन पारी, पर्पल कैपधारी हर्षल पटेल के हो गए इतने विकेट ?

Samachar Jagat | Friday, 08 Oct 2021 09:57:11 PM
DC vs RCB: Delhi Capitals gave a target of 165 runs to Royal Challengers Bangalore, after Prithvi Shaw, Shikhar Dhawan, Hitmire played the best innings, Purple Cap holder Harshal Patel got so many wickets?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स आज शुक्रवार को दुबई में आमने-सामने हो रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में आरसीबी सामने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए हैं। आरसीबी को जीत के लिए दिल्ली ने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 48 रनों की पारी ओपनर पृथ्वी शॉ ने खेली। शॉ ने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं पूर्व कप्तान शिखर धवन ने 35 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया।

 

Innings Break!

Siraj brings the innings to a close by getting the scalp of Hetmyer.#DelhiCapitals post a total of 164/5 on the board. #RCB chase coming up shortly. Stay tuned!

Scorecard - https://t.co/z5hns662XQ #RCBvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/8909xKDPiU

— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान पंत आज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 10 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 18 रनों की पारी खेली। कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हिटमायर ने 29 रनों की पारी में दो चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए। 

रिपाल पटेल 7 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। वहीं चहल, पटेल और डेन क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिला। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.