- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां संस्करण शुरू होने से पहले भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम बेस्ट आइपीएल इलेवन का चयन किया। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस टीम में चार विदेशी जबकि सात भारतीय खिलाडिय़ों को जगह दी है।
सुनील गावस्कर की टीम में आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल अमित मिश्रा और पीयूष चावला को जगह नहीं मिली है। इस टीम में मुम्बई इंडियंस को पांच बार चैम्पियन बनाने चुके रोहित शर्मा, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है। गावस्कर ने सभी को चौंकाते हुए टीम की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी को सौंपी है। टीम में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी जगह मिली है।
सुनील गावस्कर की फेवरेट ऑल-टाइम बेस्ट आइपीएल इलेवन: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, डेविड वार्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।