Difficult to digest but have to move forward: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की हार पर बोले हरमनप्रीत

Samachar Jagat | Wednesday, 10 Aug 2022 01:40:40 PM
Difficult to digest but have to move forward: Harmanpreet on India's loss in Commonwealth Games

भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिह ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार को पचाना मुश्किल है लेकिन टीम को आगे बढना होगा । आस्ट्रेलिया ने भारत को 7 . 0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता । भारतीय उपकप्तान ने हॉकी इंडिया द्बारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,'' इतने बड़े अंतर से मिली हार को पचाना मुश्किल है ।’’ उन्होंने कहा ,'' पूरी टीम इस प्रदर्शन से निराश है लेकिन इस कड़वी हार को भुलाकर आगे बढना जरूरी है । जैसे मुख्य कोच ने कहा है कि हम आस्ट्रेलिया जैसी टीम का ऊर्ज़ा और लय में मुकाबला नहीं कर सके ।’’

हरमनप्रीत ने कहा ,'' इन खेलों से हमने कई सबक लिये हैं जिन पर काम करना होगा । हम दो सप्ताह बाद शिविर में लौटने पर हर मैच का आकलन करेंगे और नये सिरे से शुरूआत करेंगे ।’’हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में नौ गोल दागे और सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में वेल्स के जेरेथ फर्लोंग के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।

उन्होंने कहा ,'' निजी तौर पर मेरे लिये ये खेल अच्छे रहे । कोरोना महामारी के बाद पहली बार हम इतने दर्शकों के सामने खेल रहे थे और काफी भारतीय भी मैच देखने आये थे ।’’उन्होंने कहा ,'' मेरी पत्नी भी बîमघम आई थी और पहली बार मुझे किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए स्टेडियम में उसने देखा । यह राष्ट्रमंडल खेलों में मेरा पहला पदक है तो मेरे लिये ये खेल खास थे ।’’
भारतीय टीम अब अक्टूबर में एफआईएच प्रो लीग खेलेगी ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.