ENG v/s NZ 1st Semi-final : ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 167 रनों का टार्गेट, कीवी टीम ने 5 ओवर में दो विकेट पर 26 रन बनाए, इंग्लैंड की ओर से इस बल्लेबाज ने लगाया अर्धशतक?

Samachar Jagat | Wednesday, 10 Nov 2021 09:52:48 PM
ENG v/s NZ 1st Semi-final :  In the first semi-final of the Twenty20 World Cup 2021, England gave a target of 167 runs to New Zealand, the Kiwi team scored 26 runs for two wickets in 5 overs, this batsman scored a half-century for England?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के पहले सेमीफाइनल में आज बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में शेख जाएद स्टेडियम में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 166 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 167 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 51 रनों की पारी मोइन अली ने खेली। मोइन अली 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। वहीं डेविड मलान ने 30 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया। मलान ने चार चौके और एक छक्का लगाया। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में दो विकेट पर 26 रन बना लिये हैं। 

इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। उन्हें ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं जॉनी बेयरस्टॉ 13 रन बनाकर मिल्ने का शिकार बने। लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों पर 17 रन बनाए। वहीं कप्तान ईयोन मोर्गन चार रन बनाकर नाबाद लौटे। 

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स निषाम को एक-एक विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सर्वाधिक 40 रन खर्च किये। वहीं सबसे किफायती टिम साउदी रहे। उन्होंने चार ओवर में मात्र 24 रन देकर एक विकेट भी निकाला। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.