Pak vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ हार से पाकिस्तान को लगा है बड़ा झटका, अब हो गया है ऐसा

Samachar Jagat | Monday, 26 Aug 2024 10:43:47 AM
ENG vs BAN: Joe Root achieved these two big achievements, now eyes are on this world record of Sachin

खेल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए रविवार का दिन याद करने वाला नहीं रहा है। रविवार को पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खुद के घर में ही दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट मैच में 10 विकेट से शिकस्त देकर बांग्लादेश ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाक के खिलाफ पहली जीत रही। बांग्लादेश ने रविवार को जीत के लिए मिले 30 रनों का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। वहीं पाकिस्तान टीम के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उसे खुद के देश में पहली बार टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार मिली है। 

आठवें स्थान पर खिसक गई है पाक टीम
बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप  की अंकतालिका में भी नुकसान हुआ है। इस हार के साथ ही पाक टीम अब आठवें नंबर पर पहुंच गई है। उसके  6 मैच में दो जीत और चार हार से केवल 22 अंक हैं।  पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में अंक प्रतिशत 30.56 है। वहीं इस जीत से बांग्लादेश की टीम को लाभ मिला है। इससे वह अब छठे नंबर पर आ गई है। उसके 5 मैचों से 24 अंक हो गए हैं। वहीं अंक प्रतिशत 40 है। 

टीम इंडिया है अंक तालिका में शीर्ष पर
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में अभी टीम इंडिया पहले स्थान पर है। भारतीय टीम 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हासिल किए हैं। वहीं इस अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हासिल कर दूसरे स्थान हासिल किया है। कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 62.50 है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.