ENG VS PAK: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा पूर्व भारतीय गेंदबाज कुंबले का रिकॉर्ड, अपने नाम की ये उपलब्धि

Samachar Jagat | Wednesday, 07 Dec 2022 09:26:21 AM
ENG VS PAK: James Anderson broke the record of former Indian bowler Kumble, this achievement in his name

इंटरनेट डेस्क। रावल पिंडी में इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया। साथ ही रिकॉर्ड भी भी बना लिया। जी हां इंग्लैंड की टीम 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। इससे पहले इंग्लैंड को यह सफलता हांसिल करने के लिए कई मौके मिले लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका।

हालांकि इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 24 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए और एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। एंडरसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन ने इस मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 956 विकेट हासिल किए थे। वहीं, अब एंडरसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 959 विकेट दर्ज हो गए हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.