- SHARE
-
खेल डेस्क। टी-20 क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाजों में शामिल इंग्लैंड के डेविड मलान पर इसी महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। 33 साल के इस इंग्लिश क्रिकेटर का टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है।
इसी को देखते हुए उन पर आईपीएल की कई बड़ी टीमें बोल लगा सकती है। यहां तक की वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन सकते हैं। अभी तक आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं। जिन्हें पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साढ़े 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद बेन स्टोक्स को साढ़े 14 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।
डेविड मलान ने इंग्लैंड की ओर से 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 53.43 की शानदार औसत 855 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 150 के करीब रहा है। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है। डेविड मलान पर राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हंै।