खेल डेस्क। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने आज भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 227 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी। यह इंग्लैंड की टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ साल 2006 में मुम्बई में 212 रन से जीत दर्ज की थी।

वहीं जो रूट ने भी अपनी कप्तानी में मैच जीतने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की बराबरी कर ली है। वान और रूट अपनी-अपनी कप्तानी में 26-26 मैच जीत चुके हैं। चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जो रूट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था।