FIFA World Cup 2022: कतर की हार के साथ ही बना यह रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2022 09:33:03 AM
FIFA World Cup 2022: This record was made with the defeat of Qatar

इंटरनेट डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप का रंगारग आगाज हो चुका है और इसके साथ ही अब फुटबाल प्रेमियों के लिए लगातार एक महीने से भी ज्यादा समय तक मैच देखने का काम चलता रहेगा। फीफा वर्ल्ड कप में मेें पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इक्वाडोर ने जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में कतर की पकड़ शुरू से ही कमजोर रही और इक्वाडोर अपनी मजबूत पकड़ के साथ आगे बढ़ता गया और मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में इक्वाडोर की ओर से वेलिंसिया ने दो गोल दागे लेकिन उसके जवाब में कतर एक भी गोल नहीं कर पाया और मुकाबला 2-0 से हार गया।

इधर इस मुकाबले के हारने के साथ ही फीफी वर्ल्ड कप का 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। जानकारी के अनुसार इससे पहले किसी भी मेजबान देश ने अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में नहीं गंवाया था, लेकिन कतर को पहले ही मैच में हार मिली और वर्ल्ड कप का पुराना रिकार्ड टूट गया। 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.