इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन आज एक सडक़ दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं। रणथंभौर घूमने जा रहे भारत के सबसे सफल कप्तानों में शूमार अजहरूद्दीन की कार आज राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के पास सूरवाल में हादसे का शिकार हो गई।

बतााया जा रहा है सूरवाल में फूल मोहम्मद चौराहे पर कार का पिछला टायर फटने के कारण ये सडक़ दुर्घटना हुई। इस कारण कई बार पलटने के बाद कार सडक़ के दूसरी ओर एक होटल में घुस गई। इससे होटल में काम करने वाले एक युवक को चोट आई। हालांकि एयरबैग खुलने के कारण कार में आगे बैठे लोगों को चोट नहीं आई।

पलटने के कारण पूर्व सांसद अजहरूद्दीन की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इस सडक़ दुर्घटना में भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज अजहरूद्दीन के साथ के तीन लोग बाल-बाल बच गए। मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस की ओर से राजस्थान की टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं।