मीडिया कप football में गंगा, दामोदर व मयूराक्षी की टीम भी सेमीफाइनल में

Samachar Jagat | Tuesday, 13 Sep 2022 03:03:57 PM
Ganga, Damodar and Mayurakshi's team also in semi-finals in Media Cup football

रांची |  झारखंड के रांची में मीडिया कप फुटबॉल के तीसरे दिन मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में टीम गंगा ने टीम भैरवी को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं टीम दामोदर ने टीम स्वर्णरेखा के साथ और टीम मयूराक्षी ने टीम अजय के खिलाफ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रोक सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। मंगलवार को मुख्य स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम गंगा ने भुवनेश्वर महतो के शानदार मैदानी गोल की बदौलत टीम भैरवी के खिलाफ पहले ही मिनट में 1-0 की बढत बना ली। इसके बाद राजेश सिह ने 21वें और प्रमोद सिह ने 29वें मिनट में गोल दाग टीम को 3-0 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गंगा ग्रुप ए का विजेता बना।

एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में मयूराक्षी और अजय के बीच खेला गया पहला मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। मयूराक्षी के कुमार सौरव ने मैच के 6ठें मिनट में गोल दाग बढèत दिलाई लेकिन अजय के मनोज ने 15वें मिनट में गोल दाग मुकाबला बराबरी पर ला दिया। मैच का अंत इसी स्कोर पर हुआ और मयूराक्षी ग्रुप H से उपविजेता बनते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। मुख्य स्टेडियम में दूसरा मुकाबला वॉक ओवर के साथ खत्म हुआ। निर्धारित समय तक अमानत के खिलाफ मैच के लिए शंख के मात्र 5 खिलाड़ी ही मैदान पहुंचे। इसके बाद रेफरी ने टीम पूरा करने के लिए शंख को 20 मिनट का वक्त दिया। इसके बाद टीम अमानत के पक्ष में फैसला सुनाया गया।

एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड के दूसरे मुकाबले में टीम दामोदर ने टीम स्वर्णरेखा को 1-1 की बराबरी पर रोक सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के 21वें मिनट में नदीम जफर ने स्वर्णरेखा के लिए गोल किया। दामोदर को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक गोल की दरकार थी और दामोदर के शंकर ठाकुर ने 3०वें मिनट में गोल दाग सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म करा दिया। पहले सेमीफाइनल में टीम गंगा और टीम मयूराक्षी के बीच होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय और टीम दामोदर के बीच 15 सितंबर को खेला जाएगा।

मंगलवार के मैन ऑफ द मैच-
गंगा बनाम भैरवी : भुनेश्वर महतो,
मयूराक्षी बनाम अजय : मनोज कुमार और स्वर्णरेखा बनाम दामोदर : रंजीत।मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़यिों को द रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष राजेश सिह ने मैच के बाद ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का चयन रेफरी और लाइंस मैन की टीम ने किया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.