खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाने में सफल रहे।

लगभग डेढ साल बाद अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने उतरे हार्दिक पंड्या ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 90 की तूफानी पारी खेली। इस पारी के माध्यम से उन्होंने वनडे में अपने एक हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।

इस मामले में उन्होंने केदार जाधव को पीछे छोड़ा। हार्दिक पांड्या ने केवल 857 गेंदों में ही अपने एक हजार रन पूरे किए। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के नाम दर्ज है। उन्होंने केवल 767 गेंदों में ही वनडे में एक हजार रन पूरे कर लिए थे।