- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला नौ मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
पाकिस्तान (100*) और फिर ऑस्ट्रेलयिा (84) के खिलाफ शानदार पारियां खेल चुके विराट कोहली के पास अब चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 746 रन बना चुके हैं।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाए थे। कोहली अगर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में 46 रन बनाते में सफल हो जाते हैं तो क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 22 मुकाबलों में 742 रन बनाए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें