ICC Champions Trophy: रचिन रवींद्र ने बनाया नया रिकॉर्ड, ये उपलब्धियां भी अपने नाम दर्ज करवाई

Hanuman | Tuesday, 25 Feb 2025 01:48:47 PM
ICC Champions Trophy: Rachin Ravindra created a new record, also registered these achievements in his name

खेल डेस्क। रचिन रवींद्र (112)की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में बांग्लादेश को शिकस्त दी। मैच में रचिन ने 105 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई हैं। इस शतक के दम पर रचिन न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक शतक (4) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में नाथन एस्टल और केन विलियमसन (3-3 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में रन चेज करते हुए कीवी टीम की ओर से सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इससे पहले भारत के खिलाफ 2000 में क्रिस क्रेन्स ने नाबाद 102 रन बनाए थे। इस मैच में रचिन ने वनडे में अपने एक हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह पांचवें सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले कीवी क्रिकेटर बने। उन्होंने 26वीं पारी में एक हजार रन पूरे किए। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.