ICC Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव

Hanuman | Saturday, 01 Mar 2025 03:54:32 PM
ICC Champions Trophy: These two big changes can happen in India's playing eleven against New Zealand

खेल डेस्क। भारतीय टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के कारण उन्हें आराम दिया जा सकता है।

वहीं मोहम्मद शमी को भी इस मैच से आराम दिए जाने पूरी संभावना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अगर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो इस स्थिति में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं रोहित शर्मा के स्थान पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। इस प्रकार से पंत चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते हैं।

हालांकि केएल राहुल को डबल जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है। केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। 

 भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.